Coronavirus: Bihar में संक्रमण दर अब 1.47 प्रतिशत,रिकवरी रेट पहुंची 87.70 फीसदी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Last month in Bihar, which had increased rapidly in the number of patients ... Now it is decreasing at the same pace ... Along with this, the recovery rate is also higher than the national average .. Corona infection rate in Bihar National infection rate Is about one percent less than While it is 2.4 percent in the country, in Bihar this rate is 1.47 percent. On Tuesday, 1,07,730 thousand tests of corona were conducted in the state in which 1928 were found infected.

बिहार में पिछले महीने जिसे तेजी से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ था..अब उसी रफ्तार से कमी भी आ रही है..इसके साथ ही रिकवरी रेट भी राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा है..बिहार में कोरोना संक्रमण की दर राष्ट्रीय संक्रमण दर से करीब एक फीसद कम है। देश में ये जहां 2.4 फीसद है वहीं बिहार में ये दर 1.47 फीसद हो गई है। मंगलवार को राज्य में कोरोना के 1,07,730 हजार टेस्ट किए गए जिसमें 1928 संक्रमित मिले।

#Coronavirus #Bihar #RecoveryRate

Recommended