HIV AIDS: ऐसा पहली बार हुआ, जब इंसान के शरीर में अपने-आप ही खत्म हो गया Virus! | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The plague had arrived quietly; only a portion of those infected with the virus show flu-like symptoms when first exposed, and soon even those go away. Initially there was no test to detect the virus; it didn’t even have a name. But from the moment HIV enters CD4 T cells — the key helper cells of the immune system.

दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी वायरस को शरीर ने खुद ही खत्म कर दिया हो। पहली बार एचआईवी बिना किसी इलाज के ठीक हो गया। यह इंसानी शरीर के इम्यून सिस्टम यानी प्रतिरोधक क्षमता से पूरी तरह खत्म हुआ है। ऐसे में दुनिया भर के डॉक्टर और वैज्ञानिक हैरान हैं, क्योंकि एचआईवी एक लाइलाज है, जिसे भी ये होता है उसे जिंदगी भर दवाइयों के सहारे जीना पड़ता है। ऐसे में आज एचआईवी का अपने आप ठीक हो जाना हैरान करने वाली बात है।

#HIV #AIDS #OneindiaHindi
Recommended