ग्वालियर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

  • 4 years ago
ग्वालियर। दिनांक 01.09.20201 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में इनामी फरारी बदमाशों एवं तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सतेन्द्र सिंह तोमर द्वारा ग्वालियर क्राईम ब्रांच को मुखबिर तंत्र विकसित कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। आज दिनांक 01.09.2020 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ तस्कर बड़ी मात्रा में हथियारों और अवैध मादक पदार्थ की खेप ग्वालियर में खपाने की फिराक में शिवपुरी - पनिहार रोड़ पर आने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा उप पुलिस अधीक्षक, अपराध श्री रत्नेश सिंह तोमर को क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर उक्त सूचना की तस्दीक हेतु लगाये जाने के लिये निर्देशित किया। उप पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में क्राईम ब्रांच की दो टीमें गठित की गई। उक्त टीमों द्वारा मुखबिर के बताये स्थान शिवपुरी - पनिहार रोड़ , पुराने क्रेशर के पास, नया गांव हाईवे पर चैकिंग प्रारंभ की गई। 

Recommended