गहरे गड्ढों में पानी का भराव, शासन को बड़ी दुर्घटना इंतजार

  • 4 years ago
आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र के अंतर्गत पोईया चौराहा मुख्य मार्ग, PWD के अंतर्गत आने वाले रोड में दो-दो फुट गहरे गड्ढों में पानी भराव के कारण रोड पर आये दिन राहगीर साईकल व मोटर साईकिल से गिर कर हो रहे है घायल। सुबह से शाम तक सैकड़ो लोगों के इन गड्डो में गिर कर हाथ पैर में फैक्चर हो रहे है जबकि इस रोड से होकर शासन प्रशासन के अधिकारियों का भी आवागमन होता है। शायद किसी बड़ी दुर्घटना का शासन को इंतजार है।

Recommended