UP: NEET और JEE को लेकर लखनऊ में समाजवादियों का प्रदर्शन, नोकझोक में पुलिस ने बरसाए ढंढे
  • 4 years ago
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना काल में जेईई व नीट परीक्षाएं करवाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा, जान के बदले एग्जाम नहीं चलेगा-नहीं चलेगा। आज इसी को लेकर लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के पास छात्र सभा के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर विक्रमादित्य मार्ग से होकर राजभवन की ओर बढ रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उनको रोक लिया। कार्यकर्ताओं ने नीट और जेईई की परीक्षा को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं से तीखी नोकझोंक हुई जिसमें कार्यकर्ता और कुछ पुलिसवाले गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं की मांग थी। कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते छात्रों के जीवन से भी खिलवाड़ ना हो। जेईई और नीट की परीक्षा को आगे बढ़ाये या स्थगित कर दिया जाए।
Recommended