Unlock 4.0 Guidelines: 1 September से अनलॉक-4,राज्य अपना लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Home Ministry issued guidelines for Unlock 4 starting on September 1. However, the Ministry of Home Affairs has said that the lockdown in the Containment Zone will remain strictly in force till September 30. The central government is in the process of opening the lockdown in a phased manner. At the same time, tell you that an important guideline of Unlock-4 is that states will not have the right to lockdown outside the Containment Zone. The states will not be able to enforce the lockdown outside the containment zone locally.

एक सितंबर से शुरू होने वाले अनलॉक 4 के लिए गृह मंत्रालय ने शनिवार को दिशानिर्देश जारी किए. हालांकि गृह मंत्रालय ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन में 30 सितंबर तक लॉकडाउन सख्ती से लागू रहेगा.एक सितंबर से लॉकडाउन के अहम प्रावधान खत्म हो जाएंगे. केंद्र सरकार लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलने की प्रक्रिया में है. वहीं आपको बता दें कि अनलॉक-4 का एक महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ये है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन करने का अधिकार राज्यों के पास नहीं होगा. राज्य किसी भी हालत में स्थानीय स्तर पर कंटेनमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन को लागू नहीं कर सकेंगे.

#Unlock4 #Coronavirus
Recommended