बनारस में बोले मुख्यमंत्री लॉकडाउन खत्म हुआ, अब विकास में तेजी लाइये

  • 4 years ago
वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा है कि अब लाॅकडाउन खत्म हो चुका है, अब वक्त है कोरोना काल में धीमे पड़ गए विकास कार्यों को फिर से रफ्तार देने का। केन्द्र सरकार ने पूरी तरह से लाॅकडाउन खत्म कर दिया तो यूपी सरकार की आेर से भी अनलाॅक की नर्इ गाइडलाइंस जारी कर दी गर्इं, जिसमें ज्यादातर चीजों को छूट दे दी गर्इ है। इससे साफ है कि यूपी में एक बार फिर से विकास कार्यों में तेजी आएगी। अपने दो दिनों के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां भी अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने रिंग रोड आैर हइवे के किनारे सिस्टमेटिक डेवेलपमेंट के लिये जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने ट्रांसपोर्ट आैर मेडिकल जैसे क्लस्टर हब बनाने पर जोर दिया है।

सीएम योगी ने वाराणसी के सर्किट हाउस सभागार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने काल भैरव मंदिर व काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया। काशी विश्वनाथ मंदिर काॅरिडोर के निर्माण कार्य की प्रगति भी जानी आैर उसका नक्शा देखा। मुख्यमंत्री ने बीएचयू में कोरोना का लेकर हुर्इ बैठक में सर्वसुलभ आैर समुचित इलाज के साथ ही निजी अस्पतालों पर कोरोना के इलाज के नाम पर लूट पर लगाम लगाने का निर्देश देते हुए हर हाल में यह सुनिश्चित करने को कहा कि सरकार की आेर से निर्धारित दर से अधिक शुल्क न लिया जाय। बैठकों के दौरान पर्यटन संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, स्टांप एवं पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

विकास कार्यों में लाएं तेजी, हाइवे के किनारे क्लस्टर बनाएं
मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उनका जोर कोरोना काल में ठप पड़े विकास कार्यों को गति देने पर था। सीएम योगी ने रिंग रोड आैर हाइवे के किनारे विकास की संभावनाएं तलशने आैर वहां क्ल्स्टर मेडिकल आैर ट्रांसपोर्ट वगैरह के हब विकसित करने की बात की। इसके तहत उन्होंने व्यवस्थित विकास के लिये जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। सीएम योगी ने वाराणसी में वर्तमान में चल रही 10 हजार करोड़ की परियोंजनाआें को मैनपावर बढ़ाकर गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि काशी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के हिसाब से ही मूर्तरूप देना है। सारनाथ के पर्यटन केा बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। भगवान बुद्घ की पहली उपदेश स्थली सारनाथ में लाइट एण्ड साउंड के बहु प्रतीक्षित प्राेजेक्ट को 2020 के सितंबर माह तक पूरा हो जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि काशी को काशी के अनुरूप बनाना है। मुख्यमंत्री ने पाण्डेयपुर स्थित जिला चिकित्सालय परिसर में 50 बेड के महिला अस्पताल को हर हाल में अक्टूबर महीने तक पूरा करने आैर शाही नाले के जीर्णोद्धार के काम को मार्च 2021 तक पूरा करन लेने की डेडलाइन दी है। मुख्यमंत्री ने शनिवार आैर रविवार की बंदी के दिन शहरी आैर ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफार्इ की आैर बेहतर व्यवस्था करने को कहा। इसके लिये हर वार्ड आैर गांव लेबल पर नोडल अधिकारियों की व्यवस्था का निर्देश दिया।

#CMYogi #YogiInVaranasi #VikasKarya

Recommended