जिले पर मानसून हुआ मेहरबान ,कहीं मध्यम तो कहीं हुई भारी बारिश
  • 4 years ago
सुलतानपुर । जिले के लोगों पर मानसून मेहरबान हो गया है । शनिवार को दिनभर जिले के अलग -अलग हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश हुई । जिससे मौसम एकदम खुशगवार हो गया है । रविवार को भी आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं ,हालांकि बीच- बीच में सूर्यदेव का दर्शन हो जाया करता है । आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्विद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 15:4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई । मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले सप्ताह भर बारिश होने की संभावना है । मौसम विभाग के अनुसार अभी देश भर में मानसूनी सिस्टम सक्रिय हो रहे हैं । लखनऊ और आसपास के जिलों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है । इसके अगले 4 दिनों तक सक्रिय रहने के आसार हैं ।

जिले में मानसून मेहरबान है । शनिवार को जिले के अलग- अलग इलाकों में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश हुई । शनिवार सुबह से ही आसमान में घने काले बादलों की आवाजाही रही और दोपहर बाद बादल उमड़ने-घुमड़ने लगे । दोपहर में हल्की बारिश हुई तो शाम होते-होते पूरे जिले में कहीं मध्यम तो कहीं जोरदार बारिश हुई । बारिश के बीच तेज पूर्वी हवाओं के चलने से लोगों को गर्मी से निजात मिल गई और किसानों के चेहरे खिल उठे । रविवार सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा है । मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है । बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई । जिले का अधिकतम तापमान 30:2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 :6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया ।

#Sulatanpur #Barish #Mansoon #Mausam
Recommended