IPL 2020 : Chennai Super Kings's Kedar Jadhav, Shardul Thakur hugs a man at Airport|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago

The Chennai Super Kings (CSK) witnessed a catastrophe ahead of the start of their pre-season camp as one player along with at least 10 staffers tested positive for the Coronavirus. Now, a video has surfaced on social media where multiple members of the Super Kings contingent were spotted giving hugs to a man at the airport. While many consider the training camp back in Chennai as a possible source of the virus spread, the video from the airport (possibly Dubai) is now being reckoned as another possible source that led to the spread of the virus in the CSK contingent. One of the players in close contact with the man was identified as Kedar Jadhav.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी कितने लापरवाह हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ़ तौर पर पता चल रहा है. एयरपोर्ट पर कुछ खिलाड़ियों को अंजान शख्स से गले मिलते देखा गया. इस वीडियो में दिख रहा एक खिलाड़ी केदार जाधव जैसा प्रतीत हो रहा है. साथ ही बाकी खिलाड़ियों ने भी उस शख्स से मुलाक़ात की और अभिवादन किया. इसके कुछ दिनों बाद ही दीपक चाहर और ऋतू राज गायकवाड कोरोना पॉजिटिव निकल गए. और बाकी के 12 सपोर्ट स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ गए. ये टीम के लिए कहीं से भी अच्छी खबर नहीं है क्योंकि अगर हालात इसी तरह से रहे तो दूसरे खिलाड़ी भी प्रभावित हो सकते हैं और फिर कहीं आइपीएल के आयोजन पर ही सवाल ना खड़े हो जाएं.

#IPL2020 #ChennaiSuperKings #KedarJadhav
Recommended