स्कूल बंद हुआ तो रिटायर्ड अफसर ने शुरू किया गांव के बच्चों को पढ़ाना, भरतपुर मेयर भी हैं अभिजीत

  • 4 years ago
भरतपुर। पहले भारतीय राजस्व सेवा के असफर। फिर राजस्थान के भरतपुर नगर निगम के मेयर और अब गांव नगला हीरापुर के स्कूल में शिक्षक। ये तीन भूमिकाएं निभाने वाले शख्स का नाम है अभिजीत। इन दिनों सुर्खियों में हैं। वजह है वर्तमान में देश के 'भविष्य' की चिंता करना। यही कारण है कि अभिजीत भरतपुर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित अपने गांव नगला हीरापुर में चले जाते हैं और उन होनहार बच्चों को पढ़ाते हैं जिनकी पढ़ाई कोरोना महामारी की वजह से छूट गई।

Recommended