IPL 2020 : Mumbai Indians, KKR to remain locked in Hotel for 7 more days|Oneindia Sports
  • 4 years ago
Mumbai Indians and Kolkata Knight Riders, the two franchises who are currently based in Abu Dhabi, are likely to begin their training as early as Friday. It was earlier reported that the squads of both the franchises may have to wait for another seven days due to updated quarantine rules in Abu Dhabi, following surge in COVID-19 cases. Both Mumbai Indians & KKR are based in Abu Dhabi. According to the Covid-19 norms of the emirate of Abu Dhabi, it is mandatory to complete 14 days quarantine before anyone is allowed to move outside.

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए एक बुरी खबर है. यूएई के शहर अबु धाबी के नियम के मुताबिक इन दोनों टीमों को आईपीएल के बायो-सिक्योर घेरे में आने से पहले सात दिन का और क्वारंटाइन पीरियड और गुजरना होगा. दरअसल, बात ये है कि केकेआर 20 अगस्त को जबकि मुंबई इंडियंस की टीम 21 अगस्त को अबु धाबी पहुंची. जिन टीमों का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हो गया है, वो दुबई में हैं और उनके खिलाड़ियों ने आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी है. अबु धाबी में क्वारंटाइन पीरियड 14 दिन का कर दिया गया है, ऐसे में मुंबई इंडियंस और केकेआर की टीम कुछ और दिन होटल रूम में लॉक होकर गुजारने पड़ सकते हैं.

#KKR #MumbaiIndians #IPL2020
Recommended