इंदौरः सुपर स्पेशलिटि हॉस्पिटल का निरीक्षण कर बोले सीएम, निजी अस्पतालों में लूट बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, रेट तय किए जाएंगे
  • 4 years ago
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए इंदौर के संभागायुक्त, कलेक्टर, डीआईजी सहित चिकित्सको से लेकर जन प्रतिनिधियों की सराहना की। उन्होंने इंदौर की कोरोना से लड़ाई में तारीफ भी की। इसके अलावा सीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि निजी हॉस्पिटलों को लूट की अनुमति कतई नही दी जाएगी, उन्होंने अफसरों को मंच से ही निर्देश दिए कि जनता का इलाज बेहतर हो, लेकिन अवैध वसूली न होने दे।बता दे कि भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीकृष्ण नेमा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निजी अस्पतालों की लूट पर अंकुश लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अस्पतालों ने मरीज़ों के साथ जबरदस्त लूटमार कर रखी है। आम आदमी बहुत ज्यादा परेशान है। श्री नेमा ने मांग की प्राइवेट अस्पतालों के पलंग के रेट एवं वेंटिलेटर सहित सभी आवश्यक सुविधाओं के रेट शासन स्तर से तय हों ताकि आम आदमी को सुलभ एवं तनाव रहित उपचार उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा मैं आज ही इस पर निर्णय कर शासन स्तर से पूरे प्रदेश के लिए निजी अस्पतालों के रेट तय कर दिए जाएंगे।
Recommended