प्रेम प्रसंग में युवक की चाकू मारकर हत्या

  • 4 years ago
गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव के पास बीती रात गांव के बाहर पुलिया पर बैठे छात्र की बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे घेर कर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर हत्या कर दी। वहीं आसपास में मौजूद लोगों ने युवक की चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने हमलावरों में 2 को दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि तीसरा हमलावर मौके से भागने में सफल रहा। वही वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह समेत एसडीएम जमानियां व क्षेत्राधिकारी जमानियां मौके पहुंचे। जहां घटना की जानकारी ली। बता दें कि दिलदार नगर थाना इलाके के भरवलिया गांव निवासी मृतक सुरेंद्र यादव हिंदू पीजी कॉलेज ज़मानिया गाजीपुर में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था । वह प्रयागराज में रखकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था ।लॉकडाउन के दौरान वह घर पर ही रह रहा था। गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे मृतक सुरेंद्र जमनिया- सरहुला रजवाहा पुलिया पर बैठा था। इसी बीच बाइक सवार तीन हमलावर पहुंचे और युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार शुरू कर दिए। शरीर पर कई बार हुए चाकू के प्रहार से उसकी मौके पर मौत हो गई। फिलहाल क्षेत्र में चर्चा है कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है।
वह इस मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि इस मामले में युवक की हत्या करने वाले दो युवकों को ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था। ग्रामीणों की पिटाई से दोनों हमलावर गंभीर रूप से घायल थे। जिन्हें बीती रात ही इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जहां आज सुबह एक हमलावर की मौत हो गई है । जबकि दूसरा खतरे से बाहर बताया जा रहा है। वहीं इस मामले के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला होना बताया जा रहा है। जिसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Recommended