हाईवे पर रार: भूमि अधिग्रहण और मकान तोड़ने पर भाकियू का प्रदर्शन
  • 4 years ago
शामली। राष्ट्रीय राजमार्ग 709 एडी की जद में आने वाले किसानों की भूमि का गलत तरीके से अधिग्रहण करने व एनएचएआई द्वारा बिना मुआवजे के कुछ ग्रामीणों के मकान तोड़ दिए जाने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। पानीपत से वाया शामली मुजफ्फरनगर होते हुए नगीना से उत्तराखंड के कोटद्वार तक राष्ट्रीय राजमार्ग 709 एडी फोरलेन बनाया जा रहा है। जिसके तहत एनएचएआई द्वारा फोरलेन की जद में आने वाले किसानों की भूमि को अधिग्रहण करने का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को भी गांव मवी अहतमाल तिमाली में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी मशीनों से फोरलेन की जद मे आने वाले कुछ मकानों को तोड़ दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा कर दिया तथा प्रशासन से अपने मकानों का मुआवजा देने की मांग की थी। वही कैराना बाईपास के भी कुछ किसानों ने एनएचएआई द्वारा अधिक भूमि लेने एवं कम भूमि का मुआवजा देने का आरोप लगाया। किसानों को बिना मुआवजा दिए व गलत तरीके से भूमि की पैमाइश कर अधिग्रहण करने के विरोध में भाकियू के प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम उद्भव त्रिपाठी किसानों के बीच में आकर करीब आधे घंटे तक बैठे तथा किसानों की समस्याएं सुनी। कुलदीप पंवार ने कहा कि जब तक किसानों को उनका मुआवजा नहीं मिलता तब तक प्रशासन किसानों की भूमि अधिग्रहण न करें तथा उनके मकानों को न तोड़ा जाएं।
Recommended