NEET-JEE Exam 2020: Sonu Sood और Chetan Bhagat की परीक्षा स्थगित करने की मांग | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Amidst the corona epidemic, there is opposition to conducting jee-neet examination. Students are campaigning on social media, actor Sonu Sood has requested the government to postpone NEET-JEE exam on social media due to corona virus. Sonu Sood wrote in a tweet- My request to the Government of India is that Neet JEE examinations should be postponed in view of the present situation of the country. In the situation of Kovid 19, we should take utmost care and not put the lives of students in danger.

कोरोना महामारी के बीच jee- neet परीक्षा कराने का विरोध हो रहा है. छात्र सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे हैं, तो सियासत भी गर्म है. छात्रों को अब बॉलीवुड और साहित्य के क्षेत्र के लोगों का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है. अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना वायरस के कारण सोशल मीडिया पर सरकार से NEET-JEE के एग्जाम पोस्टपोन करने की रिक्वेस्ट की है. सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा- भारत सरकार से मेरी ये अपील है कि देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए Neet JEE के एग्जाम पोस्टपोन किए जाएं. कोविड 19 की स्थिति में हमें अत्यंत सावधानी बरतनी चाहिए, ना कि स्टूडेंस की जिंदगी को खतरे में डालना चाहिए.

#NEETJEEExams2020 #SonuSood #ChetanBhagat
Recommended