चीन ने एक अलग किस्म की संभावित वैक्सीन बनाने का दावा किया | चीन में नया प्रयोग, वैक्सीन कीड़ों की मदद से बनाई जा रही | वैक्सीन को इंसानों पर ट्रायल की मंजूरी मिल चुकी
  • 4 years ago
चीन ने एक अलग किस्म की संभावित वैक्सीन बनाने का दावा किया है। दावे के मुताबिक, यह कीड़ों की मदद से बनाई जा रही है, जिसका इंसानों पर ट्रायल की मंजूरी मिल चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना की इस वैक्सीन को लेकर चंगडू के शहरी प्रशासन ने सोशल मीडिया वी-चैट पर एक नोटिस साझा किया। इस नोटिस के मुताबिक, इस वैक्सीन के लिए कीड़ों की कोशिकाओं का इस्तेमाल कर प्रोटीन बनाया गया है। इसे चंगडू की सिचुआन यूनिवर्सिटी के वेस्ट चीन अस्पताल में तैयार किया गया है। 
Recommended