Radha Ashtami 2020: 25 या 26 अगस्त जानें किस दिन ज्यादा शुभ है राधाअष्टमी का व्रत करना | Boldsky
  • 4 years ago
Goddess Radha was born on Bhadra Shukla Ashtami Tithi, it is told in the Puranas that this day is known as Radhashtami. On Janmashtami this year, people were confused about the dates, now the same situation is with Radhashtami. The festival of Radhashtami is being celebrated on 26 August in Mathura Vrindavan while on 25 August is Radhashtami by Panchang and Classical belief. In which case, which date is right for the fasting legislation for Radhashtami.

भाद्र शुक्ल अष्टमी तिथि को देवी राधा का जन्म हुआ था ऐसा पुराणों में बताया गया है इसलिए इस दिन को राधाष्टमी के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष जन्माष्टमी पर भी लोगों में तिथियों को लेकर उलझन की स्थिति बनी हुई थी, अब यही स्थिति राधाष्टमी को लेकर है। मथुरा वृंदावन में 26 अगस्त को राधाष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है जबकि पंचांग और शास्त्रीय मत से 25 अगस्त को राधाष्टमी है। ऐसे में कौन सी तिथि राधाष्टमी के लिए व्रत विधान के लिए सही है.

#Radhashtami2020 #Radhashtamiconfusion #Mantra
Recommended