Corona in India: 24 घंटे में Covid-19 के 61,408 नए केस दर्ज, कुल संख्या 31 लाख पार | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Corona is not taking the name of havoc in the country. Corona cases have crossed 31 lakh. According to the data released by the Union Health Ministry on Monday, 61,408 new cases have been registered in the country in the last 24 hours. While 836 people have lost their lives. These corona cases are the highest number of patients in a day in the world. With this, the total number of corona infections in the country has reached 31,06,349. At the same time, a total of 57,542 people have died from Corona so far.

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के मामले 31 लाख के पार हो गए हैं. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 61,408 नए केस दर्ज किए गए हैं. जबकि 836 लोगों की जान गई है. ये कोरोना मामलों की संख्या दुनिया में एक दिन में आए मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 31,06,349 पहुंच गया है. वहीं, अब तक कुल 57,542 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

#Coronavirus #CoronaCaseUpdate #HealthMinistryOfIndia

Recommended