Coronavirus: America में Plasma Therapy से कोरोना मरीजो का इलाज,Trump ने किया ऐलान | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Corona virus is wreaking havoc in the country and the world .... The powerful country is most affected by the Corona virus. Convulsant plasma therapy for the treatment of the virus has made a big announcement. It is being claimed that 30 to 50 percent of the corona infected patients can be saved. Trump said that I am very happy to announce this historic decision.

देश और दुनिया में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है.... अमेरिका इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है.. गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना से 1,76,000 मौतें हो चुकी हैं.इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए कोनवाल्सेंट प्लाज्मा थेरेपी को लेकर बड़ा ऐलान किया है।दावा किया जा रहा है कि इससे 30 से 50 फीसदी तक कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाई जा सकती है। ट्रंप ने कहा कि मुझे इस ऐतिहासिक फैसले का ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है।

#Coronavirus #America #DonaldTrump
Recommended