Ganesh Chaturthi : महिला ने Corona Theme पर चॉकलेट से बनाई भगवान Ganesh Idol | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
In Indore, a woman has made a statue of Lord Ganesha using chocolate on the subject of corona virus. Along with this statue, the warriors and doctors of Kovid-19 are also depicted. Nidhi Sharma, the idolist, said that I have made Ganesha idols using chocolate. We believe that we will get rid of the corona virus with the blessings of Lord Ganesha.

इंदौर में एक महिला ने कोरोना वायरस के विषय पर चॉकलेट का उपयोग करके भगवान गणेश की मूर्ति बनाई है. इस मूर्ति के साथ कोविड -19 के योद्धाओं औक डॉक्टर को भी दर्शाया गया है. मूर्ति बनाने वाली निधि शर्मा ने कहा कि मैंने चॉकलेट का उपयोग करते हुए गणेश की मूर्तियां बनाई हैं। हम मानते हैं कि हम भगवान गणेश के आशीर्वाद से कोरोना वायरस से छुटकारा पा लेंगे। इस विषय के आधार पर, हमने पुलिस और डॉक्टर की मूर्तियां रखी हैं। हमने चॉकलेट की ही एक गेंद भी बनाई है, जो कोरोना वायरस का प्रतीक है। हमने इसमें भगवान गणेश को भी दिखाया है।

#GaneshChaturthi2020 #ChocolateGaneshIdol #Indore
Recommended