America में Mahatma Gandhi का चश्मा 2.55 Croreरुपये में नीलाम हुआ, इस शख्स ने खरीदा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The father of Mahatma Gandhi's spectacles was auctioned in Bristol, UK ... In this auction, Bapu's glasses were bought by an American collector for Rs 2.55 crore. It was told about the gold-plated glasses that his uncle had given at the time when he was working in South Africa. It was the period between 1910 and 1930. The agency that auctioned Mahatma Gandhi's spectacles claimed that Bapu had gifted this spectacle to a person in the 1900s. Let us know that this auction has been done by East Bristol Auctions Agency.

ब्रिटेन के ब्रिस्टल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चश्मे की नीलामी हुई... ऑनलाइन हुई इस नीलामी में बापू के चश्मे को 2.55 करोड़ रुपये में अमेरिका के एक कलेक्टर ने खरीदा. सोने की परत चढ़े हुए चश्मे के बारे में बताया गया कि ये चश्मा उनके चाचा ने उस वक्त दिया था जब वो दक्षिण अफ्रीका में काम कर रहे थे. ये 1910 से 1930 के बीच का दौर था.महात्मा गांधी के चश्मे को नीलाम करने वाली एजेंसी ने दावा किया है कि बापू ने 1900 के दशक में इस चश्मे को एक व्यकित को उपहार में दिया था. बता दें कि ये नीलामी ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्शन्स एजेंसी ने की है.

#MahatmaGandhi #UK #America

Recommended