दिल्ली में एक आतंकी की गिरफ़्तारी के बाद पूरा प्रदेश हाई अलर्ट पर

  • 4 years ago
मेरठ। दिल्ली में एक आतंकी की गिरफ़्तारी के बाद देश की ख़ुफ़िया एजेसी से मिले इनपुट के बाद डीजीपी हितेश अवस्थी ने पूरे प्रदेश में अतिरिक्त सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए है। मेरठ जोन को अतिरिक्त सुरक्षा बरतने के निर्देश जारी किए गए है। जिसके बाद एडीजी मेरठ राजीव सब्बरवाल ने जोन के सभी पुलिस कप्तानो को विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा है। बता दे कि खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में लश्कर ए तोएबा के तीन आतंकियों के दिल्ली एनसीआर में प्रवेश की जानकारी दी थी। जिसके बाद से दिल्ली और पूरे एनसीआर में अलर्ट घोषित कर दिया गया था। मेरठ जोन में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश एडीजी ने दिए है। पुलिस-प्रशासन के सभी अफसरों सहित पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के लिए कहा है। डीजीपी के निर्देश पर खुफिया विभाग भी सुरागरसी में जुट गया। साथ ही पुलिस ने होटल, मॉल और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चला रखा है।
दिल्ली में आज एक आतंकी को पकड लिया गया। जिसके बाद प्रदेश में पुलिस-प्रशासन ने अतिरिक्त चौकसी बरतनी शुरू कर दी। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल ने बताया कि त्योहारों को लेकर हम पहले से अलर्ट पर हैं। केंद्र और राज्य सरकारों सहित सभी खुफिया-सुरक्षा एजेंसियों का इनपुट आपस में शेयर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के नजदीक होने के कारण मेरठ जोन में ज्यादा चौकसी बरती जा रही है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर जिले में सभी थानों का अलर्ट किया गया है। सर्किल ऑफिसर और थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिए। सीओ बिना परमिशन अपना सर्किल नहीं छोड़ेंगे। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रमुख प्वाइंट्स पर तैनाती के लिए पीएसी और आरएएफ मांगी गई है। मॉल, रेस्टोरेंट, और होटल में देर शाम चेकिंग अभियान भी चलाया गया।

#Meerut #MeerutPolice #Delhi #Atanki

Recommended