Coronavirus: Swab की जगह Gargle Water से भी हो सकता है Corona Test | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
On August 21, 2020, ANI reported, “A study published by the Indian Council of Medical Research has revealed that gargle lavage may be a feasible alternative to swabs for sample collection for the detection of SARS-CoV-2.” In light of this development, the following article was republished from June 20.

देश के सर्वोच्च चिकित्सा शोध संस्थान इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च कोविड-19 टेस्ट के लिए एक आसान और बेहतरीन टेस्ट का तरीका सुझाया है. इसकी वजह से सैंपल कलेक्शन में समय नहीं लगेगा. साथ ही रिजल्ट भी जल्दी आएगा. ICMR ने कहा कि हम लोगों के गरारा किए हुए पानी का उपयोग टेस्ट सैंपल के तौर पर कर सकते हैं. नाक से स्वैब या मुंह सलाइवा का सैंपल लेने के बजाय गरारा किया हुआ पानी आसान सैंपल होगा.

#Coronavirus #Covid19 #OneindiaHindi
Recommended