काँधला में रोटरी क्लब फ्री मास्क एंड सैनिटाइजिंग स्टेशन का उद्घाटन

  • 4 years ago
शामली के कांधला नगर के पूर्वी यमुना नहर स्थित मनकामेश्वर महादेव एंव दुर्गा मंदिर में रोटरी क्लब के द्वारा सैनिटाइजर मशीन भेंट की गई। जिसका उद्घाटन एसडीएम कैराना के द्वारा किया गया। शुक्रवार को शामली रोटरी फ्री मास्क एंड हैंड सैनिटाइजर स्टेशन कार्यक्रम के चलते रोटरी क्लब के द्वारा मनकामेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए हैंड सेनीटाइजर की मशीन व मास्क निशुल्क भेंट किए गए। जिसे मंदिर में आने वाले श्रद्धालु गन गुना से बचाव करते हुए आसानी से उपयोग कर सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम कैराना ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सैनिटाइजर मशीन का उद्घाटन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को कोरोनावायरस के प्रति सावधान होकर सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की। रोटरी क्लब के चेयरमैन विकास चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में तेजी से फैलने वाली बीमारी से बचाव के लिए रोटरी क्लब अपने अथक प्रयास से धार्मिक स्थल व सार्वजनिक स्थलों पर आम जनता के लिए रोटरी फ्री मास्क एंड सैनिटाइजिंग स्टेशन खोल रहा है जिसमें 24 घंटे आमजन अपने हाथों को सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग कर सकेगा। कार्यक्रम में मंदिर समिति की ओर से एसडीएम कैराना व रोटरी के समस्त पदाधिकारियों को अंग वस्त्र व तुलसी का पवित्र पौधा बैठकर सम्मानित किया। इस दौरान विष्णु प्रकाश अग्रवाल,मोहनलाल चावला, तरुण अग्रवाल, सचिन गोयल, विपिन कुमार गुप्ता, अजीत कुमार जैन, रुचिकर गोयल, गुरमुख सिंह, विशाल गुप्ता, अजय गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Recommended