Corona in Chhattisgarh: बेरोजगार DJ और Band Staff ने किया विरोध प्रदर्शन | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
DJs and band staff have been unemployed for the last five months due to the restrictions imposed by Corona in Chhattisgarh's Rajnandgaon. In such a situation, all the DJs along with their stomachs are protesting on the road demanding to restart work. He said that if the administration does not help us, then we are forced to commit self-immolation. If our demands are not met then we will encircle the Chief Minister's residence ”.

कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के चलते करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए. लोगों के काम धंधे चौपट हो गए. हालांकि लॉकडाउन में अब काफी छूट दे दी गई है लेकिन अभी डीजे बैंड समेत कई चीजों पर पाबंदिया हैं जिसके चलते अब लोगों का सब्र टूट रहा है. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में ऐसा ही एक नज़ारा देखने को मिला। जहां बेरोजगारी से मजबूर होकर DJ और बैंड स्टाफ सड़क पर आ गए हैं। DJ और बैंड वालों ने फिर से काम चालू करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

#ChhattisgarhNews #DJStaffProtests #Coronavirus

Recommended