फर्रुखाबाद: रोड के किनारे भगवान की मूर्ति बनाकर बेच रहे दुकानदार को पुलिस ने पीटा

  • 4 years ago
फर्रुखाबाद पुलिस की कार्यशैली पर आए दिन सवाल उठते जा रहे हैं। पुलिस गरीब असहाय लाचारों को बराबर पीटकर रोजी रोटी छीनने का काम कर रही है। ऐसा ही ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास चौकी का है। जहां पर फुटपाथ भगवान गणेश की प्रतिमा बनाने वाले गरीब कारीगरों की पुलिस ने बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे उसके काफी चोटें आई। पुलिस बराबर गरीब असहाय को फुटपाथ पर दुकान हटाने का दबाव बना रही है। जिसके चलते पुलिस ने वहा पहुंच कर इस गरीब के साथ में मारपीट कर दी। दूसरी तरफ चौकी के पास  चारों तरफ फुटपाथ पर बड़े-बड़े दुकानदार दुकाने लगाए हुए हैं। जिससे चौकी इंचार्ज मोटी रकम लेकर फुटपाथ पर दुकान लगवा रहे हैं। वहीं इससे गरीबी का हवाला देते हुए भगवान गणेश की मूर्ति बनाकर बेचने की बात कही तो चौकी इंचार्ज विशेष कुमार यादव भड़क गए और उसके साथ में डंडों से मारपीट कर दी। जिससे उस गरीब असहाय के ऊपर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। जब इस मूर्ति बनाने वाले से बात की गई तो उसने बताया कि हर वर्ष यहां पर गणेश मूर्ति बनाकर पहले हजारों लाखों रुपए कमा लेते थे। लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते शासन के द्वारा रोक लगाई गई है। जिससे हम लोग बड़ी मूर्तियां ना बनाकर छोटी-छोटी मूर्तियों को बना कर रहे हैं। इससे लोग अपने घरों में ले जाकर बप्पा की पूजा करेंगे। वही पुलिस हमको आए दिन परेशान कर रही है। पुलिस ने हम को बेरहमी से इतना मारा पीटा कि हम अपनी जान को गवाने के लिए तैयार हो गए। हम गरीब आदमी यहां पर पुलिस की मार खाने के लिए नहीं फुटपाथ पर बैठे जो पुलिस जब आए तब मारपीट करके चली जाती है।

Recommended