Facebook Hate Speech : संसदीय स्थायी समिति ने Facebook को किया तलब | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Parliament's standing committee on information technology has summoned Facebook for production. Parliament's Standing Committee can question and answer the alleged misuse of social media platform Facebook during this period.The Wall Street Journal, an American media agency, has claimed that Facebook did not enforce its hate speech rules against some BJP leaders, as it feared it would affect its business in India.

देश में हेट स्पीच को लेकर निष्पक्षता पर घिरे फेसबुक को सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की संसद की स्थायी समिति ने 2 सितंबर को तलब किया है। संसद की स्थायी समिति इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के कथित दुरुपयोग पर सवाल-जवाब कर सकती है. संसदीय समिति ने फेसबुक के अफसरों के अलावा, इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अधिकारियों को भी बैठक में मौजूद रहने को कहा है। फेसबुक को तलब किए जाने संबंधी जारी अधिसूचना में कहा गया है कि "नागरिकों के अधिकारों की रक्षा" विषय पर चर्चा होगी.

#ParliamentaryStandingCommittee #Facebook #ShashiTharoor

Recommended