Ganesh Chaturthi 2020: गणेश चतुर्थी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं | Ganpati Mistakes | Boldsky
  • 4 years ago
After waiting for a year, Ganpati Bappa is once again preparing to visit every house. This time Ganesh Chaturthi will be celebrated on 22 August, Saturday. Ganesh Chaturthi is also known as Vinayaka Chaturthi. After the establishment for 10 days, Ganeshji is dissuaded on the day of Anant Chaturdashi. Ganesha is considered very naive but devotees should take some precautions during his worship.

साल भर के इंतजार के बाद एक बार फिर गणपति बप्पा घर-घर पधारने की तैयारी में हैं। इस बार गणेश चतुर्थी 22 अगस्त, शनिवार को मनाई जाएगी। गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। 10 दिनों तक स्थापना के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन गणेशजी को विर्सजित किया जाता है। गणेशजी वैसे तो बहुत भोले माने जाते हैं लेकिन उनकी आराधना के दौरान भक्तों को कुछ सावधानियां बरतना चाहिए।

#GaneshChaturthi2020 #Mistakes
Recommended