कटान रोकने के सभी संभव प्रयास करें:- जिलाधिकारी

  • 4 years ago
हरदोई। नवागत जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अपने कार्यभार ग्रहण के दूसरे दिन तहसील बिलग्राम में बाढ़ एवं कटान से प्रभावित ग्राम कटरी बिछोईया पहुंच कर कटान रोकने के सम्बन्ध की गयी व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता शारदा नहर अखिलेश गौतम से जानकारी प्राप्त की। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी कपिल देव यादव एवं ग्राम वासियों ने बताया कि नहर विभाग द्वारा बाढ़ आने से पहले कटान रोकने के लिए काफी काम किया गया है, जिससे गांव कटान से बच गया है। इस पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि कटान रोकने के सभी संभव प्रयास करें। सबसे अधिक कटान से प्रभावित कटरी बिछोईया के मजरा मक्कू पुरवा का रास्ता अत्यधिक खराब होने के कारण जिलाधिकारी ने नाव से मक्कूपुरवा जाकर कटान का जायजा लिया तथा लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर गांववासियों ने बताया कि प्रतिवर्ष कटान गांव की तरफ बढ़ने से गांववासियों की मुसीबते बढ़ जाती है और लोगों के सामने भोजन व रोजगार की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी मंयक को निर्देश दिये कि बाढ़ प्रभावित लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही मनरेगा के कार्यो में रोजगार दिलायें।

Recommended