पेट्रोल में पानी निकलने को लेकर हुआ हंगामा, अब होगी जांच

  • 4 years ago
आलोट नगर स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम पंप पर दोपहिया वाहन में डाले गए पेट्रोल में पानी निकलने को लेकर हंगामा हुआ। आलोट नगर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर हंगामे की स्थिति बन गई जब एक ग्रामीण वाहन चालक के द्वारा अपनी बाइक में डाले गए पेट्रोल के साथ पानी निकल गया। धीरे धीरे वहां लोगों की भीड़ लग गई। माहौल बिगड़ता देख आलोट तहसीलदार एवं फूड इंस्पेक्टर ने संभाला मोर्चा। लोगों की शिकायत के पश्चात पेट्रोल पंप पर स्थित टैंक में जांच की गई। जांच के दौरान अधिकारियों ने बताया कि पानी नहीं है फिर भी शिकायत मिली है। जिस बाइक में डाले गए पेट्रोल में पानी निकला है, उसको जांच के लिए भेजा जाएगा। असंतुष्ट किसानों एवं वाहन मालिक आलोट पुलिस थाने पर आवेदन देने के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि हम अधिकारियों के द्वारा की गई जांच से संतुष्ट नहीं है। हमारे द्वारा थाना प्रभारी को आवेदन किया गया है। आगे जांच की मांग की गई है।

Recommended