Jaipur के अल्बर्ट हॉल में घुसा बारिश का पानी, बाल-बाल बची 2400 साल पुरानी ममी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In the capital Jaipur, heavy rains of August 14 came as a disaster. Due to this rain, there was a lot of damage in many places, but this heavy rain left no stone unturned in the history of the state. Albert Hall's basement, filled with the pages of history and inscriptions, was drenched with heavy rain water and this water left no stone unturned to wash away the history of the rare pages of history. This rainy water, which filled 7 feet in the basement of Albert Hall, has now been removed.

राजधानी जयपुर में 14 अगस्त की भीषण बारिश आफत बनकर आई. इस बारिश से कई जगह काफी नुकसान हुआ, लेकिन इस भीषण बरसात में प्रदेश के इतिहास को भी मटियामेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इतिहास के पन्नों और शिलालेखों से अटा पड़ा अल्बर्ट हॉल का तहखाना भीषण बारिश के पानी से सराबोर हो गया और इस पानी ने इतिहास के दुर्लभ पन्नों पर उकेरे इतिहास को धोने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अल्बर्ट हॉल के बेसमेंट में 7 फ़ीट तक भरे इस बरसात के पानी को अब निकाल दिया गया है.

#Rajasthan #AlbertHall #RainWater

Recommended