Corona Mutation Study - कोरोनावायरस की नई किस्म ने बढ़ाई टेंशन, 10 गुना ज्यादा संक्रामक _ D614G Covid

  • 4 years ago
Corona Mutation Study: कोरोनावायरस की नई किस्म ने बढ़ाई टेंशन, 10 गुना ज्यादा संक्रामक | D614G Covid

एक तरफ पूरी दुनिया कोरोनावायरस का प्रकोप झेल रही है तो दूसरी तरफ अब ये खबर भी सामने आ रही है कि कोरोनावायरस की एक ऐसी किस्म का पता चला है जो सामान्य से 10 गुना ज्यादा संक्रामक है। यानी कोरोनावायरस की यह किस्म सामान्य कोरोनावारस से 10 गुना ज्यादा कहर बरपा सकती है। मलेशिया में जांचकर्ताओं को कोरोनावायरस की इस किस्म का पता चला है। कोरोना के इस म्यूटेशन को दुनिया में डी 614 जी नाम से जाना जाता है। बताया जा रहा है कि ऐसे मामलों की शुरुआत एक मलेशियाई रेस्टोरेंट मालिक के हाल में ही भारत से लौटने के बाद 14 दिन के क्वारंटीन समय को पूरा न करने से शुरू हुआ है। आरोपी व्यक्ति को क्वारंटीन के नियम तोड़ने के लिए 5 महीने की सजा और जुर्माना लगाया गया है। ऐसा ही मामला फिलीपींस से लौटने वाले एक समूह में भी देखने को मिला है। जहां 45 लोगों में से 3 के अंदर कोरोना का यह टाइप पाया गया है। अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य सलाहकार डॉ फौसी ने कहा है कि इस म्यूटेशन से कोरोना वायरस का प्रसार और तेजी से हो सकता है। मलेशियाई स्वास्थ्य विभाग के डॉयरेक्टर जनरल नूर हिशाम अब्दुल्ला ने कहा कि कोरोना वायरस के नए म्यूटेशन के गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इसकी वजह से अभी तक वैक्सीन बनाने और म्यूटेशन को रोकने के लिए विकसित की गई तकनीकी भी फेल हो सकती है।

#Coronavirus #OperationWarpSpeed #DonaldTrump #NBT

Recommended