Bihar Election: RJD ने 3 MLA पार्टी से निकाले तो नीतीश ने मंत्री को किया बर्खास्त | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Tejashwi Yadav's RJD expelled three MLAs from the party. This has been done by taking into account their anti-party activities. According to the information, Lalu Prasad's party Rashtriya Janata Dal has shown the way out to three MLAs of his party. These MLAs include Prema Chaudhary, MLA from Patepur in Vaishali, Maheshwar Yadav, MLA from Gaya Ghat of Muzaffarpur and Faraj Fatmi, son of former Union Minister Ashfar Ali.

तेजस्वी यादव की राजद ने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर निकाल दिया .ऐसा उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों को संज्ञान में लेते हुए किया गया है . जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी पार्टी के तीन विधायकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इन विधायकों में वैशाली के पातेपुर से विधायक प्रेमा चौधरी ,मुजफ्फरपुर के गयाघाट से विधायक महेश्वर यादव और पूर्व केंन्द्रीय मंत्री अशफर अली के बेटे फराज फातमी शामिल है.

#BiharElection2020 #BiharElection #RJD
Recommended