Dhoni की विदाई तो 16 जनवरी 2020 को ही तय थी!

  • 4 years ago
दो बार के विश्व कप विजेता टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर पिछले एक साल से उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया. महेंद्र सिंह धोनी के इस फैसले के साथ ही क्रिकेट के एक युग का भी अंत हो गया. लेकिन इस बीच यह भी सवाल उठ रहा है कि क्‍या धोनी को मजबूरी में संन्‍यास लेना पड़ा या फिर धोनी ने पहले से ही तय कर रखा था कि 15 अगस्‍त को चेन्‍नई में जाकर संन्‍यास लेंगे.
#Msdhoniretirement #Msdhoniage #Msdhonirecords #MahendraSinghDhoni

Recommended