Shivnarine Chanderpaul: One of the most underrated batsmen in world cricket History| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Former West Indian cricketer Shivnarine Chanderpaul was born on August 16, 1974, in Unity Village, Guyana. Shivnarine Chanderpaul made his first-class debut for Guyana when he was just 17 years old. Chanderpaul is more popular for his unorthodox style of batting, than technique or shots. Shivnarine Chanderpaul is one of the three players whose international career spanned over two decades. Chanderpaul scored more than 20,000 runs in international cricket and is the second most in Tests after Lara for West Indies.

विश्व क्रिकेट में लगभग हर टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी जरूर होता है, जो अपने देश और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा करता है. पर उन्हें वैसा सम्मान नहीं मिलता है, जिनके वो हकदार होते हैं. उन खिलाड़ियों में से एक नाम शिवनारायण चन्द्रपॉल का भी है. वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज के बारे में कहा जाता है कि शिवनारायण चन्द्रपॉल सबसे ज्यादा अंडररेटेड रहे. उन्हें कभी मीडिया ने या फिर क्रिकेट पंडितों ने उतना तवज्जो नहीं दिया. पर, टीम के हित के लिए जो करना था, वो चुप्पी से शिवनारायण चन्द्रपॉल करते गए. वेस्टइंडीज के इस पूर्व बल्लेबाज को कैरिबियाई टीम की दीवार कहा जाता था. अपने करियर में शिवनारायण चन्द्रपॉल ने कई बड़ी और अहम पारियां खेली.

#ShivnarineChanderpaul #WestIndies #BrianLara

Recommended