Prashant Bhushan case: IIT में पढ़ने वाले Prashant Bhushan कैसे बने Senior Advocate | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Prashant Bhushan is a public interest lawyer in the Supreme Court of India. He was a member of the faction of the India Against Corruption movement known as Team Anna which supported Anna Hazare's campaign for the implementation of the Jan Lokpal Bill.

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना के मामले में दोषी माना है. अब उन्हें 20 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी. आइये जानते हैं कि प्रशांत भूषण के करियर के बारे में. एक जमाने में वो आईआईटी मद्रास के छात्र थे. पढाई में बेहद प्रतिभाशाली थे. आईआईटी में सेलेक्ट होने के बाद वो इलैक्ट्रिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे लेकिन एक सत्र के बाद ही उनका मन वहां से ऊब गया. उन्हें लगा कि वो इसके लिए नहीं हैं. उन्होंने उसको छोड़ दिया.

#PrashantBhushan #SupremeCourt #CJI #OneindiaHindi
Recommended