निगम के बिल्डिंग परमिशन विभाग में बड़ी सर्जरी, क्या होंगे परिणाम

  • 4 years ago
इंदौर नगर निगम की आयुक्त ने बिल्डिंग परमिशन विभाग में बड़ी सर्जरी की है। आयुक्त ने बिल्डिंग परमिशन से जुड़े मामलों में जनता के काम रोके जाने संबंधी शिकायत के बाद न सिर्फ दो भवन निरीक्षकों को निलंबित किया बल्कि विभाग में बड़ा फेरबदल कर दिया है। खास बात ये है कि आयुक्त प्रतिभा पाल ने कडा निर्णय लेते हुए बिल्डिंग परमिशन विभाग के पुराने और लंबे समय से जमे अधिकारियों के स्थान पर नई टीम का चयन किया है| साथ ही इस नई टीम के सदस्यों को भी ये संकेत दे दिए है कि उनकी कार्यप्रणाली की भी निगरानी हो रही है। दरअसल निगम कमिश्नर को बिल्डिंग परमिशन विभाग की लगातार शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों पर जांच की यो पता चला कि कई अधिकारी जानबूझकर लोगों के काम रोक रहे है। तथ्यों के सामने आते ही भवन निरीक्षक राजेश चौहान और योगेश जोशी को निलंबित कर दिया। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल का कहना है कि आम जनता पाई पाई जोड़ कर मकान बनवाती हैै, ऐसे में उनके वैध काम को रोकना गलत है। नगर निगम कमिश्नर ने नई टीम को भी चेता दिया है कि उनकी कार्यप्रणाली पर भी  नजरें जमी हुई है।

Recommended