YouCut_20200813_161633994

  • 4 years ago
राजसमंद/नाथद्वारा. जिले के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथ जी व द्वारकाधीश मंदिर में नंद महोत्सव का प्रभु श्रीनाथजी मंदिर में अपार उत्साह रहा।

ठाकुर जी को नंद महोत्सव के भाव का अलौकिक आनंद परंपरा अनुसार मंदिर में कार्य करने वाले मुखिया एवं सेवा करने वाले कराया इस अवसर पर श्रीजी बाबा के सम्मुख ग्वाल बाल के संग श्रीनाथजी के बड़े मुखिया इंद्रवदन गिरनारा नंद बाबा बने, जबकि लालन के मुखिया जी यशोदा मैया का रूप धर सखियों के साथ मंदिर के रतन चौक में हल्दी केसर युक्त दही के साथ भावपूर्ण नृत्य किया।