कोविड 19 में जन्माष्टमी पर्व पर ऐसा था मथुरा का नजारा
  • 4 years ago
मथुरा । भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं और भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली को दुल्हन की तरह सजाया गया है । रंग बिरंगी लाइट मनमोहक कर देने वाली है वही भगवान श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में प्रातः से दिव्य शहनाई और नगाड़ों के बाद भगवान की मंगला आरती के दर्शन हुए ।तदोपरांत भगवान का पंचामृत अभिषेक भी किया गया इसके बाद ठाकुर जी के प्रिय स्रोतों का पाठ एवं पुष्पचार्य का कार्यक्रम हुआ । प्रातः 10:00 बजे भागवत भवन में युगल सरकार श्री राधा कृष्ण जी के विग्रह के श्री चरणों में दिव्य पुष्पांजलि का कार्यक्रम संपन्न हुआ और भजन गायक राजीव चोपड़ा के द्वारा ठाकुर जी के समकक्ष परंपरागत पद एवं भजनों का गायन हुआ । बता दें कि रात्रि 11:00 बजे श्री गणेश नवग्रह आज पूजन से शुरू होगा और 12:00 बजे भगवान के प्राकृतिक के साथ संपूर्ण मंदिर में संग ढोल नगाड़े झांझ मंजीरे और मृदंग बजे उठेंगे और कन्हैया के जन्म की प्राकट्य आरती शुरू होगी शंख एवं ढोल ,मृदंग आदि विशेष स्थल के साथ-साथ संपूर्ण मंदिर परिसर में बजाए जाएंगे । आरती के उपरांत के केसर आदि सुगंधित द्रव्यों का धारण किए हुए भगवान श्री कृष्ण के चल विग्रह मोर्छलासन पर विराजमान होकर अभिषेक स्थल पर पधारेंगे ।

#Mathura #Covid19
Recommended