जमीन कब्जाने वालों पर चलेगा एंटी भूमाफिया सेल का डंडा

  • 4 years ago
लखनऊ। फर्जीवाड़े से निजी व सरकारी जमीन हड़पने वाले लोगों पर अब लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का डंडा चलेगा। इसके लिए जल्द ही एंटी भूमाफिया सेल का पुनर्गठन होगा, जोकि जेसीपी रैंक के अफसर के नेतृत्व में काम करेगा। इसके अलावा 50 लाख से अधिक की ठगी के मामलों की विवेचना अब विशेष कमेटी की देखरेख में होगी। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने इस बाबत कार्ययोजना तैयार कर ली है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने बताया कि जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज के सहारे निजी और सरकारी जमीनों पर कब्जे की शिकायतों के मद्देनजर पुलिस एंटी भूमाफिया सेल का गठन किया जा रहा है। इस सेल की जिम्मेदारी जेसीपी रैंक के अधिकारी को दी जाएगी। ऐसे मामलों के पीड़ित सीधे इस सेल में शिकायत कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति इस सेल में जमीन कब्जे के सम्बंध में झूठी शिकायत करेगा तो पुलिस द्वारा उसके खिलाफ उसी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

Recommended