Janmashtami 2020: जानिए जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को क्यों लगाया जाता है 56 भोग | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Krishna Janmashtami is a major festival of Hinduism. According to Hinduism, the Ashtami date of the Krishna Paksha of Bhadrapada month is celebrated in the form of Krishna Janmashtami. This year, Krishna Janmashtami will be celebrated on 11 and 12 August 2020. Anand Bhayo, Jai Kanhaiya Lal Ki of Nand on every side in Braj. Music is heard. Every year on the festival celebrated with pomp across the country, devotees keep fast and various dishes are prepared in the houses… and temples are decorated all over the country.Explain that there is a tradition of offering 56 bhog to Lord Krishna on Janmashtami.

कृष्ण जन्माष्टमी हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है. हिंदू धर्म के मुताबिक भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी के सरूप में मनाया जाता है.. इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 11 और 12 अगस्त 2020 को मनाई जाएगी.ब्रज में हर तरफ नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की का संगीत सुनाई देता है। पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाने वाले पर्व पर हर साल भक्त उपवास रखते हैं और घरों में तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं..और देश भर में मंदिरों को सजाया जाता है. बता दें कि जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को 56 भोग लगाने की परंपरा है. भगवान कृष्ण को 56 भोग लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है..धार्मिक मान्यता है कि छप्पन भोग से भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं

#Janmashtami2020 #Janmashtami #KrishnaJanmashtami
Recommended