Uttarakhand में बारिश का त्राहिमाम, दून-मसूरी रोड का 50 मीटर हिस्सा ढहा | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The day-long rains in Mussoorie rained down in the city. Landslides in various places closed many routes. At the same time, about 50 meters of the Dehradun Mussoorie road was sunk. The movement of small vehicles has been opened this morning but, the movement of four-wheelers has been stopped. Kotwal Devendra Aswal said that due to landslides on the water mode located on the Mussoorie-Dehradun road, the road has been closed. An attempt is being made to open the way.

मसूरी में सोमवार दिनभर हुई बारिश शहर में सितम बनकर बरसी। जगह-जगह हुए भूस्खलन से कई मार्ग बंद हो गए। वहीं, देहरादून मसूरी रोड का करीब 50 मीटर हिस्सा धंस गया। आज सुबह छोटे वाहनों की आवाजाही तो खोल दी गई है लेकिन, चौपहिया वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि मसूरी-देहरादून मार्ग स्थित पानी वाले मोड पर भूस्खलन की वजह से रास्ता बंद हो गया है। रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

#Uttarakhand #Mussoorie #Landslides
Recommended