नन्द गाँव के नंद भवन में खुर गिनती परम्परा से मनाई गयी जन्माष्ठमी
  • 4 years ago
नन्द गाँव के नंद भवन में खुर गिनती परम्परा से मनाई गयी जन्माष्ठमी
#srikrishna #utsav #janmastami #nandbhawan #mathura
कान्हा की नगरी में आपको कान्हा की अलग-अलग लीलाओं के दर्शन हो जाएंगे । कहीं कान्हा ने गोपियों के संग रास रचाए या तो कहीं गाय चराई भगवान की लीलाओं में एक अलौकिक दृश्य देखने को मिलता है । वही नंदराय के गांव में लाला का जन्मोत्सव मनाने से पूर्व मंदिर के अंदर धार्मिक कार्यक्रम आयोजन किए गए इसके साथ ही भगवान की दिनचर्या के हिसाब से उन्हें भोग लगाया गया । वही नंद भवन मंदिर के सेवायत गोस्वामी कृष्णा गोस्वामी ने मंदिर में किए गए सूक्ष्म आयोजनों की जानकारी देते हुए बताया कि नन्दगाँव में खुर गिनती परम्परा से आज मनाई जा रही है श्री कृष्ण जन्माष्टमी । मध्यरात्रि में होगा बालकृष्ण का महाभिषेक। कोरोना के चलते इस बार भीड़ पर मन्दिर में आने और प्रतिबंध शासन प्रशासन की मंशा के अनुसार लगाया गया है । ताकि सोशल डिस्टेंसिंग मेंटल की जा सके और मन्दिर में केवल सेवायत पुजारियों द्वारा परम्परागत आयोजन ही किए गए हैं। कल भी बिना भीड़भाड़ के प्रतीकात्मक रूप से मनाया जाएगा नंद महोत्सव। कोविड-19 के चलते इस बार जन्माष्टमी उत्सव पर पहले जैसी रौनक नहीं है। ना श्रद्धालुओं का सैलाब है, ना भक्तों के उमड़ती भीड़। केवल मंदिर के ही चंद सेवायत पुजारियों द्वारा अपनी परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। पारंपरिक रूप से गाए जानी वाली बधाई समाज का गायन प्रतीकात्मक रूप से नंदगांव बरसाना के गोस्वामी समाज के चिन्हित लोगों द्वारा ही बधाई गायन किया गया है।
Recommended