Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस की सुलह को लेकर BJP ने किया ये दावा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
There are signs of a reconciliation between Sachin Pilot-led dissident camp and CM Ashok Gehlot in Rajasthan. In the midst of these signals, BJP has also started brainstorming on its various options. BJP has started trying to show solidarity before the Vidhan Sabha session starts on 14 August. In the news of reconciliation between Ashok Gehlot and Sachin Pilot, BJP leader Rajendra Rathore has made a big claim about the Gehlot government. It is said that even if there is unity in the Congress, it will be temporary and the government will fall soon.

राजस्थान में सचिन पायलट की अगुवाई वाले असंतुष्ट खेमे और सीएम अशोक गहलोत के बीच सुलह होने के संकेत मिल रहे हैं. इन संकेतों के बीच बीजेपी ने भी अपने विभिन्न विकल्पों पर विचार मंथन शुरू कर दिया है. बीजेपी 14 अगस्त को विधान सभा सत्र शुरू होने से पहले एकजुटता प्रदर्शित करने की कोशिश में जुट गई है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह की खबर के बीच बीजेपी नेता राजेंद्र राठौर ने गहलोत सरकार को लेकर बहुत बड़ा दावा किया है. कहा है कि कांग्रेस में एकता होगी भी तो अस्थाई रहेगी और सरकार देर-सबेर गिर जाएगी.

#RajasthaPoliticalCrisis #AshokGehlot #BJP

Recommended