श्मशान में ही सजी चिता, सामूहिक श्रद्धांजलि, तीन जगह 11 जनों की अंत्येष्टि

  • 4 years ago
श्मशान में ही सजी चिता, सामूहिक श्रद्धांजलि, तीन जगह 11 जनों की अंत्येष्टि
- ट्यूबवेल पर एक ही परिवार के 11 सदस्यों की सामूहिक मृत्यु का मामला
- बोर्ड से पोस्टमार्टम में जहरीले पदार्थ से मृत्यु का अंदेशा
जोधपुर.
जिले के देचू थानान्तर्गत लोड़ता हरिदासोता के ट्यूबवेल पर संदिग्ध हालात में मृत मिलने वाले पाक विस्थापित परिवार के ग्यारह सदस्यों के शवों का सोमवार को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया, जहां से सीधे सभी शव सूंथला स्थित श्मशानस्थल ले जाए गए। गमगीन माहौल में श्मशान में ही सामूहिक चिताएं सजाईं गईं। एकमात्र जीवित बचे केवलराम भील, उसके भांजे व बहनोई ने नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित की। फिर कुछ दूरी पर सिंधी, राजपूत व एक अन्य समाज के श्मशानस्थल तक शव यात्रा निकाली गई, जहां गमगीन माहौल में ग्यारह शवों की अंत्येष्टि की गई।

पुत्र व भांजे ने दी मुखाग्नि
पाक विस्थापित बुद्धाराम भील, पत्नी अंतरादेवी, पुत्र रवि, पुत्री लक्ष्मी, प्रिया व सुमन, पौत्र दानिश, दयाल व पौत्री दीया, नवासी मुकद्दश और नवासे तैन के शवों की कोविड-१९ जांच रिपोर्ट सोमवार सुबह नेगेटिव आई। तीन चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड ने छह घंटे में ११ शवों के पोस्टमार्टम किए। प्रशासन ने शवों का अंतिम संस्कार सूंथला में श्मशानस्थल पर ही करने का निर्णय किया। एम्बुलेंस में शव सूंथला ले जाए गए, जहां अंतिम दर्शन कर पुष्पांजिल अर्पित की गई। पुलिस अधिकारियों ने भी शवों को पुष्प अर्पित किए। बाद में सिंधी समाज के श्मशानस्थल में छह, राजपूत समाज के श्मशान में दो व एक अन्य श्मशानस्थल में तीन शवों की अंत्येष्टि की गई। पुत्र केवलराम व भांजे ने मुखाग्नि दी।

पुत्र-पुत्री को अंतिम बार भी नहीं निहार पाई मां
मृतकों में केवलराम की बहन चामूं निवासी मलूकीदेवी पत्नी सूरजाराम के पुत्र तैन व पुत्र मुकद्दश भी शामिल थे। उसका एक अन्य पुत्र व बहनोई पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मुखाग्नि भी दी। शवों की अंत्येष्टि जोधपुर में ही होने से मलूकीदेवी अपने पुत्र तैन व पुत्री मुकद्दश को अंतिम बार देख तक नहीं पाई।

पोस्टमार्टम में जहर का संदेह

बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद एफएसएल जांच के लिए विसरा प्रिजर्व किए गए हैं। चिकित्सकों ने फिलहाल मृत्यु का कारण नहीं बताया, लेकिन उन्होंने जहरीले पदार्थ से मृत्यु का अंदेशा जताया है। एफएसएल जांच के बाद ही मृत्यु की वजह और स्पष्ट हो सकेगी। उधर, परिवार का एकमात्र जीवित बचा केवलराम पुलिस के संदेह के दायरे में है। अंत्येष्टि के बाद जांच के लिए पुलिस उसे ट्यूबवेल ले गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पंवार जांच कर रहे हैं।
आइजी और एसपी पहुंचे घटनास्थल

पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जोधपुर नवज्योति गोगोई सोमवार शाम घटनास्थल पहुंचे। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहठ भी साथ रहे। उन्होंने घटनास्थल का फिर से निरीक्षण कर मौत के कारणों व अन्य पहलूओं की जांच की।

Recommended