घरेलू कलह और पिटाई से क्षुब्ध महिला अपने दो बच्चों के साथ तालाब में कूदी
  • 4 years ago
सहारनपुर। ग्रह कलेश के चलते महिलाओं के आत्महत्या करने के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है। मायके वालों से विवाद के चलते महिला दो बच्चों सहित तलाब में कूद गई। उस दौरान वहां से गुजर रही महिला के शोर मचाने पर युवकों ने आनन फानन में तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक मां और बेटे की मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आपको बता दे पूरा मामला जनपद सहारनपुर के नकुड़ कोतवाली की अंबेहटा पुलिस चौकी के गांव कैंडल निवासी प्रवेश की 36 वर्षीय पत्नी सुनीता रविवार की शाम छह बजे अपने दो बच्चों आठ वर्षीय कार्तिक और 14 वर्षीय गुड्डन के साथ घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर स्थित तालाब में कूद गई। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक महिला ने उन्हें पानी में डूबते देखा तो शोर मचा कर ग्रामीणों को इकट्ठा किया। इसके बाद मौके पर आए युवकों ने पानी में गोता लगा कर तीनों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें बेसुध अवस्था में अंबेहटा स्थित एक निजी चिकित्सक के पास लाया गया। जहां चिकित्सक ने कार्तिक और सुनीता को मृत घोषित कर दिया। मां बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजन दोनो के शवों को घर ले आए। सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी सुशील सैनी, चौकी प्रभारी नरेश सिंह गांव पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम पर भेजे दिया। कोतवाली प्रभारी सुशील सैनी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि मृतका के तीन बच्चें थे जो सभी दिव्यांग हैं। आरोप है कि शनिवार को किसी बात को लेकर ससुरालियों ने सुनीता की पिटाई कर दी थी।
Recommended