भोपाल के अक्कड़ बक्कड़ रेस्त्रां पर छापा, आधी रात पार्टी कर रहे रईसों का पुलिस ने निकाला जुलूस

  • 4 years ago
भोपाल के बैरागढ़ स्थित अक्कड़ बक्कड़ रेस्त्रां में कर्फ्यू के बीच पार्टी कर रहे 60 के करीब लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आधी रात को पुलिस ने रस्सी से घेराबंदी कर इनका जूलुस निकाला। बताया जा रहा है कि रविवार को लॉकडाउन के दिन इन लोगों ने गुपचुप तरीके से पार्टी रखी थी। ये अक्कड़-बक्कड़ रेस्त्रां हलालपुर मार्ग पर स्थित है। इस पार्टी में शामिल लोगों के लिए खाने-पीने से लेकर शराब तक की व्यस्था थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेस्त्रां पर छापेमारी की तो भीड़ देखकर अधिकारी हैरान रह गए। इस रेस्त्रां से 54 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें रेस्त्रां संचालक कमल रंगवानी भी शामिल है। 2 दिन पहले ही पुलिस यहां पहुंची थी और संचालक को पार्टी का आयोजन न करने की हिदायत दी थी। थाने के 8 पुलिसकर्मियों ने इन सभी को एक रस्सी से घेरा बनाकर इकट्ठा किया और करीब 1 किलोमीटर तक पैदल थाने तक लेकर आई। रात दो बजे तक थाने पर लोकल नेताओं और आरोपियों के परिजनों के फोन कॉल आते रहे लेकिन पुलिस ने सख्ती रखी। पुलिस के अनुसार लॉकडाउन के दौरान इन लोगों ने मौज-मस्ती के लिए यह पार्टी रखी थी। अभी थाने में इनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। सभी लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही त्रिलंगा स्थित महाकाली सोसायटी में कर्फ्यू के बाद भी देर रात शराब पार्टी कर रहे छह पुरुषों और दो महिलाओं को शाहपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी बगैर सोशल डिस्टेंसिंग और बगैर मास्क लगाए पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने आबकारी एक्ट और लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया है।

Recommended