शाहजहांपुर में अपराधी बेखौफ, खाकी का नहीं है खौफ
  • 4 years ago
शाहजहांपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र में दूध के पैसे मांगने पर उसकी भैंसों को रोड से नहीं निकलने दिया गया। विरोध करने पर दूधिया पर फायर झोंक दिया गया। फिलहाल, दूधिया बाल बाल बच गया, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 406, 504, 506 आदि में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थाना चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हयातपुरा निवासी अजय यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह दूध बेचने का काम करता है। उसका दूध 1500 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी रामू तिवारी व श्यामू तिवारी के घर जाता था। उक्त लोगों ने उसे तीन महीने का दूध का पैसा नहीं दिया। जिस कारण उसने उक्त लोगों के घर दूध देना बंद कर दिया और अपने दूध के रुपए मांगे। पैसों का तकादा करने पर उक्त लोगों ने शराब पीकर उसे गालियां दी और धमकी दी कि रुपए मांगे तो उसे जान से मार डालेंगे। इसके बाद पांच अगस्त की दोपहर वह अपनी भैंसों को नदी से लेकर घर आ रहा था। इसी बीच नाजायज असलाहों से लैस रामू तिवारी और श्यामू तिवारी ने उसे रोक लिया और कहा कि तुम्हारी भैंसों को इधर से नहीं निकलने देंगे। प्रार्थी ने जब इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने गाली गलौज के साथ उस पर फायर झोंक दिया। जिससे वह बाल-बाल बच गया। बता दें कि इसी बीच फायरिंग करते हुए आरोपियों की किसी ने वीडिओ बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। फिलहाल, पुलिस ने तहरीर के आधार पर रामू तिवारी और श्यामू तिवारी पर कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
Recommended