Indian Railway: किसानों के लिए खुशखबरी, Kisan Rail का शुरू, इन रूटों पर चलेगी Tarin | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The railways will begin its Kisan Rail services to transport perishable goods from today. The train will be flagged off via video conferencing by Union Minister of Agriculture Minister Narendra Singh Tomar and Railway Minister Piyush Goyal. The event shall be attended by other dignitaries from Maharashtra. This will be the first such train, carrying vegetables and fruits, that would run between Maharashtra and Bihar.

भारतीय रेलवे शुक्रवार से किसान रेल सेवा कर चूका है. ये पार्सल ट्रेन देवलाली से दानापुर के बीच चलाई गई है. किसान रेल से किसानों के जल्द खराब होने वाले सामान को समय पर पहुंचाया जाएगा. इस तरह के ट्रेन चलाने की घोषणा इसी साल के बजट में की गई थी. यह ट्रेन फिलहाल साप्ताहिक होगी जिसमें 11 पार्सल डब्बे लगाए गए हैं. पहली किसान रेल सुबह 11 बजे देवलाली से चलकर अगले दिन शाम 06:45 पर दानापुर पहुंचेगी. यानी यह 1519 km का सफर 31:45 घंटे में पूरा करेगी. ये ट्रेन भुसावल डिवीज़न से शुरू होगी जो कि नासिक और इसके आसपास का इलाका है.

#IndianRailway #KisanRail #Farmer #OneindiaHindi
Recommended