शराब ठेके का महिलाओं ने किया विरोध लेकिन इंस्पेक्टर ने ठेके को बताया वैध
  • 4 years ago
गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके की भूर भारत नगर कॉलोनी में खोले गए शराब ठेके के विरोध में स्थानीय महिलाओं के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई स्थानीय लोगों का इसे लेकर कई दिन से विरोध चल रहा है ।लेकिन आज सुबह महिलाओं ने मोर्चा संभाला और उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में यहां पर शराब ठेका नहीं खोलने दिया जाएगा। स्थिति बेकाबू होते देख आनन-फानन में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम को भी बुलाया गया।

थाना विजयनगर इलाके की भूर भारत नगर कॉलोनी में एक शराब ठेका हाल में ही खुला है ।लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा इसका जमकर विरोध किया जा रहा है। जिसके चलते शुक्रवार को दिन निकलते ही बड़ी संख्या में महिलाएं मौके पर पहुंची और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां एक तरफ से स्थानीय लोगों के द्वारा इस ठेके को खोले जाने के लिए विरोध किया जा रहा है ।वही आबकारी विभाग के द्वारा बताया गया कि यह ठेका सभी मानकों को पूरा करते हुए खोला गया है। इसलिए स्थानीय लोगों का विरोध करना गलत है।

वहीं दूसरी तरफ विरोध कर रही महिलाओं का कहना है। कि जहां पर यह शराब ठेका खोला गया है आसपास रिहायशी इलाका है और इसके सामने से स्कूल कॉलेज के बच्चे और महिलाएं काफी संख्या में निकलती है ।इसलिए उनकी सुरक्षा को इससे बेहद खतरा है उनका यह भी आरोप है कि ठेके के आसपास एक मंदिर और गुरुद्वारा भी है। इसलिए धार्मिक स्थान के आसपास शराब ठेका नहीं होना चाहिए इसलिए यहां के लोगों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है
Recommended